भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दलालों का क्या हुआ / सूरज राय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:22, 19 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरज राय |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <Poem> कोने में घर के मकड…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोने में घर के मकड़ी के जालों का, क्या हुआ
अनसुलझे ज़िंदगी के सवालों का क्या हुआ

दिल के चमन के, पत्ते तलक खौफ़जदा हैं
उन हसरतों के शोख गजालों का क्या हुआ

कालीन बेचने लगे हो तुम, सुना है ये
या रब तुम्हारे पाँव के छालों का क्या हुआ

अंदेशा-ए-अजल से क्यूँ काँपने लगे लब
वो ज़िंदगी के शिकवे-मलालों का क्या हुआ

मिट्टी से मुझे ढाँकने वाले ये बता दे
संग मेरे गुज़ारे हुए सालों का क्या हुआ

मैयत में तेरी, कोई भी अहले शहर नहीं
‘सूरज’ वो तेरे चाहने वालों का क्या हुआ