भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपने हाथ अपना खून चाहती / रामप्रकाश 'बेखुद' लखनवी

Kavita Kosh से
Alka sarwat mishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:00, 21 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=राम प्रकाश 'बेखुद' संग्रह= }} {{KKCatGazal}} <poem> अपने हाथ अप…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रचनाकार=राम प्रकाश 'बेखुद' संग्रह= }} साँचा:KKCatGazal


अपने हाथ अपना खून चाहती है
ज़िन्दगी अब सुकून चाहती है

अब ज़मी नफ़रतो की धूप नही
प्यार का मानसून चाहती है

भूक मे कितने जिस्म ये धरती
प्यास मे कितना खून चाहती है

इश्क अहले खिरद का काम नही
आशिकी तो जुनून चाहती है

ख्वाब शायद वो बुन रही है कोई
इक सुहागन जो ऊन चाहती है

ज़िन्दगी उम्र के दिसम्बर मे
फिर वही मई व जून चाहती है

कितनी नादान है ये दुनिया भी
पहले जैसा सुकून चाहती है

कामयाबी सुखनवरी ही नही
और भी कुछ फ़ुनून चहती है

छत हमारे गुमान की ’बेखुद’
अब यकीं का सुतून चाहती है