भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तवे पर रोटी / अनिरुद्ध नीरव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:15, 21 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध नीरव |संग्रह=उड़ने की मुद्रा में / अनिर…)
तवे पर छोटी
होने वाली है रोटी
तौल के
हल्के हो जाएँगे पैमाने
बड़े होकर आएँगे
गेहूँ के दाने
पसीना जाया होगा
ज्यों नल की टोंटी
और शायद
कुछ घट जाए
रूपए का व्यास
कहीं
गीले आटे में
ठनकेगा उपवास
कहीं हो जाएगी
चरबी की तह मोटी
लकड़बग्घे का
कोई
गोश्त न खा पाए
न बाघों की
कुरबानी
जायज ठहराए
कोई बकरा ही तो
होगा बोटी-बोटी ।