Last modified on 24 नवम्बर 2010, at 21:40

त्रिलोचन / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:40, 24 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दूसरे
और-और कवि
आज भी
अब भी
उम्र और अक्ल में
उनसे छोटे-बहुत छोटे-सच में बौने
बड़े हो गए
रातों-रात
छत पर चढ़ गए
त्रिलोचन से
बेमतलब
बिलावजह
बेभाव
बड़बड़ाकर
कथ्य और शिल्प में
जगह-जगह गड़बड़ाकर
और वह
अब भी, आज भी
कलम भाँजता है
भँजी को फिर भाँजता है
जैसे मुगदर

रचनाकाल: २८-०८-१९७०