Last modified on 29 नवम्बर 2010, at 01:27

भव अर्णव की तरणी तरुणा / सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:27, 29 नवम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भव-अर्णव की तरुणी तरुणा ।
बरसीं तुम नयनों से करुणा ।

हार हारकर भी जो जीता,--
सत्य तुम्हारी गाई गीता,--
हुईं असित जीवन की सीता,
दाव-दहन की श्रावण-वरुणा ।

काटे कटी नहीं जो कारा
उसकी हुईं मुक्ति की धारा,
वार वार से जो जन हारा ।
उसकी सहज साधिका अरुणा ।