भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गगन हरा हुआ / अनिरुद्ध नीरव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:02, 3 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध नीरव |संग्रह=उड़ने की मुद्रा में / अनिर…)
पीली तितलियों से,
भरा हुआ
सारा नीला गगन
हरा हुआ
तितलियाँ उतर आईं
सरसों के खेत में
अलग-अलग एक रंग
सिमटे समवेत में
हर दाना सोन-सा
खरा हुआ
तितलियाँ उतर आईं
पहाड़ी ढलान पर
जटगी के फूल नए
थे जहाँ उठान पर
तैल कुम्भ उनका
गहरा हुआ
तितलियाँ उतर आईं
हल्दी की बाड़ में
सोने की गाँठ बँधी
एक-एक झाड़ में
परिणय का रंग
सुनहरा हुआ ।