भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भालू आया / शिवराज भारतीय

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:47, 6 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवराज भारतीय |संग्रह=महकता आँगन / शिवराज भारती…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


भालू आया ! भालू आया !
संग मदारी डमरू लाया।

कभी ठुमक कर नाच दिखाता,
कभी रूठकर झट सो जाता।
दू-दू पीकर खुश हो जाता,
रूठ-रूठ कर फिर मन जाता।
खेल तमाशो की रौनक से,
सबका मन हर्षाने आया।
भालू आया ! भालू आया !

भालू नाचा ओढ़ चुनरिया,
पानी लाया भरके गगरिया।
कुश्ती करके रौब जमाया,
पहलवानी का जोश दिखाया।
डुग-डुग, डुग-डुग, बजा डुगडुगी,
सब पर रंग जमाने आया।
भालू आया ! भालू आया !