भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
टिम टिम तारे / शिवराज भारतीय
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:46, 6 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवराज भारतीय |संग्रह=रंग लुटाती वर्षा आई / शिवर…)
आसमान के टिम-टिम तारे
घुलमिल करके रहते सारे,
मुस्काते हैं पूरी रात
सूरज से छिप करते बात।
चंदा मामा के हमजोली
बादल करते आँख मिचोनी,
न्यारे-न्यारे इनके नाम
दिशा बताना इनका नाम।