Last modified on 7 दिसम्बर 2010, at 22:04

ट्विस्ट करती है नागिन बिजली / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:04, 7 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ट्विस्ट
करती है
नागिन बिजली
तड़क रहे बादलों की
देह से निकली।

तमांध हरती है
दिगंबरी ईशिता
शिव की
ईप्सित उजाले से,
चर-अचर में
उत्प्लवन करती हुई

चमत्कार करती है
चेतना
पवन और पानी को
प्रदीपित करती हुई

कृतांत
भोगती दुनिया
सकाम प्रमोदन करती है
प्रकाश के संसर्ग में
दृश्य
प्रतिदृश्य में
प्रतिभासित

रचनाकाल: १४-०३-१९७२, बाँदा