भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धर्म की ग्रंथियाँ / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:32, 7 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उत्तर से अधिक
दक्षिण में
धर्म की ग्रंथियाँ हैं
ग्रंथियों का जीवन
कर्मेंद्रियों से जीते हैं आदमी
जीते आदमियों के
जी और जहान में
पैसा नाचता है,
पैसे के रूप में
भैरव का भैंसा नाचता है,
नाच में
‘अनहद’ नाद का ढोल बजाता है,
परलोक की ठगी से
कहीं कोई नहीं बचता है

रचनाकाल: १५-०६-१९७६, मद्रास