Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 09:45

अकथ्य को हमने कहा नहीं / केदारनाथ अग्रवाल

अकथ्य को हमने कहा नहीं

असत्य को हमने सहा नहीं ।

कथ्य को हमने सँवारा

तब कहा,

सत्य को हमने दुलारा

तब सहा ।