भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अकेलापन / ओरहान वेली
Kavita Kosh से
|
जो नहीं रहते अकेले
जान ही नहीं सकते कभी
कि कैसे ख़ामोशी से पैदा होता है डर,
कैसे बातें करता है कोई ख़ुद से
और भागता फिरता है आइनों के बीच
एक ज़िंदा शख़्स की तलाश में
समझ ही नहीं सकते वे सचमुच ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल