अगर मुहब्बत छुपी नज़र में।
पता चलेगा सभी को घर में॥
बहुत ज़रूरी है सावधानी
निकल रहें हैं अगर सफ़र में।
बिना किए कुछ किसी को हासिल
हुआ न करता महा समर में।
निराश बैठा रहे न कोई
समय की क़ीमत बढ़ी शहर में।
बहुत हुआ विष-वमन यहाँ पर
लटक गयी है सुधा अधर में।
सँभल-सँभल कर चलोगे "किंकर"
उगे हैं काँटे डगर-डगर में।