भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अच्छी सरकार / नवीन सागर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह बहुत अच्‍छी सरकार है
इसके एक हाथ में सितार दूसरे में हथियार है
सितार बजाने और हथियार चलाने की
तजुर्बेकार है

इसका निशाना अचूक है
कानून की एडियों वाले जूते पहनकर
सड़क पर निशाना साधे खड़ी है
उसी सड़क से होकर मुझे
एक हत्‍या की गवाही के लिए जाना है

मुझसे पहले
दरवाजा खोलकर मेरा इरादा
बाहर निकला
तुरन्‍त गोली से मर कर गिरा

मैंने दरवाजे से झॉंक कर कहा
मुझे नहीं पता यह किस का इरादा रहा
इस तरह
मैं एक अच्‍छा नागरिक बना
फिर मैंने झूम-झूम कर सितार सुना.