भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अजनबी / राकेश कुमार पटेल
Kavita Kosh से
तुम साथ हो तो
सब अनजान शहर भी
अपने-से लगते हैं।
तुम भी तो अजनबी थे कभी
पर जाने क्यों पहली नज़र में
अपने-से लगे थे।