भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अजीब हाल था कल शब / कुमार नयन
Kavita Kosh से
अजीब हाल था कल शब
मैं बेख़याल था कल शब।
फ़क़त ख़याल का जल्वा
कोई बवाल था कल शब।
सुकून दिन से था लिपटा
यही मलाल था कल शब।
किसी का इंतज़ारे-वस्ल
पलों में साल था कल शब।
तू कोई ख़्वाब था या सच
ये इक सवाल था कल शब।
नज़र भी कैसे कुछ आता
तिरा जमाल था कल शब।
न बेख़ुदी न चश्मे-तर
मिरा कमाल था कल शब।