भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अनुनय / लावण्या शाह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मेरे अधर अधर से छू लेने दो!
     अधर अधर से छू लेने दो!
है बात वही मधुपाश वही,
   सुरभीसुधारस पी लेने दो!
          अधर अधर से छु लेने दो!
कंवल पंखुरी लाल लजीली,
    है थिरक रही ,नयी कुसुमसी!
रश्मि नुतन को सह लेने दो!
           मेरे अधर अधर से छू लेने दो!
तुम जीवन की मदमदाती लहर,
           है वही डगर ,
डगमग पग्भर,
     सुख्सुमन-सुधा रस पी लेने दो!
मेरे अधर अधर से छू लेने दो!
     अधर अधर से छू लेने दो!