भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अनुवादक / 2 / अशोक कुमार
Kavita Kosh से
अनुवादक जब अटकता था
शब्द को ह्रृदय में महसूस करता था
भूख एक ऐसा शब्द था
जो जब भी महसूस होता था
तो पेट में होता था।