भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अन्त की कविताएँ-4 / तेजी ग्रोवर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तट पर पहुँच गया है मछलीमार

कालिदास चौकन्ने हैं
मछली के पेट में नायिका की अंगूठी चौकन्नी है

नहीं हो पाना है व्यापार
जाओ, मछलीमार

स्मृति
इस बार नहीं आनी है जाल में

सृष्टि
इस बार नहीं लगनी है काँटे में