Last modified on 28 अगस्त 2022, at 13:02

अन्धेरे से होकर सफ़र करते हुए / शशिप्रकाश

इतिहास के बेहद अन्धेरे दौरों में
प्यार को संघर्ष से,
जीने की चाहत को
मौत के जोखिमों से,
नींद को हाड़तोड़ श्रम से और

दिमाग़ की नसों के चिटखने की हद तक
तनाव देने वाले विचार-मन्थन से,
हृदय की कोमलता को
फ़ैसलाकुन होने की कठोरता से
अलगाकर देख पाना
असम्भव-सा होता है !