भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपंग सोच / निदा नवाज़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अँधेरी रात कब तक
प्रकाश के चैत्यों पर
व्यंग्य यूँ करती रहे?
सोच कब तक
सिर झुकाए
कब तक
अपनी आहट से भी यूँ
डरती रहे?
और कब तक
मौसम-ए-बारूद में
तर्क के हत्याग्रह
सजाये जायेंगे?
चेतना पर
चित पर
पहरे बिठाए जाएंगे?
या कि नागिन के से गुण
देखकर
अपने बच्चों को निगल ले जाएगें
या कि अपने हाथ-पांव काटकर
अपने अस्तित्व को अपंग करें?
अपने विचारों की तरह
अपने विवेक की तरह।