भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अप्प दीपो भव / उपसंहार 3 / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

कहा बुद्ध ने -
'एक अगिन है
जिसमें जलते सारे लोग

'दिखीं तुम्हें जो
मिसीसिपी के तट पर
जलती ज्वालाएँ
होतीं रोज़ ही
'पेज थ्री' पर हैं
जिनकी चर्चाएँ

'उनसे बचना
बहुत कठिन है
उनमें ढलते सारे लोग

'हमने सदियों पहले देखी -
वही अगिन है
यह, आवुस
आज जल रहे 'बुश'
'क्विंटल' हैं
कल थे इसमें जले नहुष

देह बर्फ की
गुफा गझिन है
जिसमें जलते सारे लोग'

अज़ब तमाशा
बर्फ़-आग दोनों में
झुलस रहे हैं हम
देख हमारी
दुविधाओं को
हुईं बुद्ध की आँखें नम

हाँ, सोने का
एक हिरन है
देख मोहते सारे लोग