भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अप्प दीपो भव / यशोधरा 1 / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
यशोधरा की
आँख नहीं
यह खारे जल से भरा ताल है
राहुल हुआ सात वर्षों का
आये हैं प्रभु
सुना, नगर में
सुनी टेर 'भिक्षां देहि' की
उसने दिन के प्रथम प्रहर में
यशोधरा की
देह नहीं
यह राख हुआ इक बुझा ज्वाल है
प्रभु के दर्शन किए सभी ने
यशोधरा ही रही अभागी
कटी अमावस हो या पूनो
आधी सोई - आधी जागी
यशोधरा की
बाँह नहीं
यह किसी ठूँठ की कटी डाल है
याद उसे वह रात अभी भी
जब सपनों ने उसे छला था
बिना बताये चले गये क्यों -
तिरस्कार वह उसे खला था
यशोधरा की
साँस नहीं
यह नारी का अंतिम सवाल है