तुमने कहा था मुझे परेशां करना बंद करो
मैंने अपने होने की ज़रा सी सरसराहट भी नहीं रखी तुम्हारे जीवन में
तुम्हारी हर बात मानना
मेरी पूजा में शामिल है
जैसे
साँस लेना जीने में।
तुमने कहा था मुझे परेशां करना बंद करो
मैंने अपने होने की ज़रा सी सरसराहट भी नहीं रखी तुम्हारे जीवन में
तुम्हारी हर बात मानना
मेरी पूजा में शामिल है
जैसे
साँस लेना जीने में।