भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अलग मज़ा है / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

कड़क ठंड में खीर पुड़ि याँ,
चटनी संग तीखी कचौड़ियाँ,
बिस्तर में बैठे-बैठे ही,
खाने का तो अलग मज़ा है।
क न टोपा के संग फुल स्वेटर,
और गले में-में ऊनी मफलर,
पहने पापा के संग शाला,
जाने का तो अलग मज़ा है।
शीत लहर में घर के भीतर,
शाम पढ़ाने आएँ टीचर,
उसके बाद ओढ़कर कम्बल,
सोने का तो अलग मज़ा है।