भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अस्तित्व की घोषणा / शिवबहादुर सिंह भदौरिया
Kavita Kosh से
आओ
हम अपने
स्वतन्त्र अस्तित्व की
घोषणा करें,
फिर चाहे रिक्त हों या
भरें
जब भी जी ऊबे
तनाओं और दबावों से दूर
कहीं एक साथ खेलें,
पर
एक दूसरे को खिलौना
न कहें,
क्रय-विक्रय हो
व्यापार भी करें
मुनाफा हो: रखें
घाटा हो: भरें
पर,
एक दूसरे को वस्तु
न समझें।