Last modified on 25 अक्टूबर 2011, at 12:06

आख़िर / विश्वनाथप्रसाद तिवारी

भूल जाती हैं कितनी दन्तकथाएँ
सूख जाती हैं कितनी सदानीराएँ

उड़ जाता है कैसा भी रंग
छूट जाते हैं कैसे भी हिमवंत

ख़त्म हो जाती है क़लम की स्याही
टूट जाती है तानाशाह की तलवार

सह्य हो जाती है कैसी भी पी़ड़ा
कट जाता है कितना भी एकान्त