भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आग (तीन) / विष्णु नागर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिस आग को बुझाता हूँ
उसी आग को बुझाता हूँ

आग से तो मेरा ऐसा रिश्ता है

आग से तो
मैंने रोटी सेंक ली
आग से तो
मैंने कपड़े बचा लिए
आग से तो
मैंने बच्चे को डरा दिया

आग से तो मेरा ऐसा ही रिश्ता है

आग
कहीं लगी तो नहीं?