Last modified on 20 मार्च 2008, at 01:01

आग नाव में भर कर सूरज... / केदारनाथ अग्रवाल

आग नाव में भर कर सूरज चला गया है,

आसमान के गुम्बद को जाला जकड़े है

पाँवों के नीचे धूमिल धरती उदास है ।