भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज मुखड़ा छुपा के देख लिया / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
आज मुखड़ा छुपा के देख लिया
ख़्वाब उनके सजा के देख लिया
थीं हया से झुकी हुई नज़रें
तुमने जो मुस्कुरा के देख लिया
इश्क़ उन का नहीं हुआ ज़ाहिर
रुख से परदा हटा के देख लिया
है वफाओं के वो नहीं क़ाबिल
बारहा आजमा के देख लिया
सीख पाया नही मुरव्वत वो
हमने सब कुछ लुटा के देख लिया
रौशनी हो न सकी राहों में
हमने दिल भी जला के देख लिया
कोई हमदर्द ही नहीं पाया
खूब आंसू बहा के देख लिया