वह एक घोषित रूप से ईमानदार आदमी है,
उस लाल साड़ी की तरह
जिसमें नीली किनारी होने के बावजूद
कहा जाता है उसे
लाल साड़ी,
इसी तरह वह भी है ईमानदार आदमी
बेईमानी की नीली किनारी होने के बाद भी,
लाल ईमानदार आदमी,
क्योंकि बहुत प्रयास करने के बाद भी
वह आज तक नहीं तलाश पाया,
एक अवसर
बेईमानी करने का
लाल ईमानदार आदमी आज भी
पूरी शिद्दत से उस अवसर की तलाश में है ।