Last modified on 16 अप्रैल 2018, at 19:31

आना तुम वायु के जैसे / सुनीता जैन

आना तुम वायु के जैसे
हर साँकल से हर द्वारे से

पात-पात पे नाम तुम्हारा
कंठ-कंठ में वाणी
हर दम आँसू सजल नयन में
गात हुआ सब पानी

क्या मेरा क्या अपना-पराया
लोक लाज मर्यादा
बिसर गए, सब बिसर गए
मूढ़मति भई राधा-

आना तुम वायु के जैसे
हर साँकल से हर द्वारे से