Last modified on 8 सितम्बर 2011, at 17:02

आप क्या कहते है / हरीश बी० शर्मा


लकड़ियों की चटख के साथ
जलती है होलिका, बचता है प्रहलाद
उन्मादित जनादेश का जोर
बहुमत का शोर
विभीषण की जय
टूटता है विश्वास
चलती है व्यवस्था
न्याय का सिद्धांत
होलिका और विभिषण
पैदा होते रहे हैं
पैदा होते रहते हैं
कुछ इसे अनिति
कुछ राजनिति कहते हैं।