भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आमने-सामने / चंद्रभूषण
Kavita Kosh से
एक सागर अथाह, कुहासे का सागर
एक छोटी सी नाव, काग़ज़ की नाव
एक नन्हा सा फूल, सरसों का फूल
एक धीमा सा सुर, भौंरे का सुर
एक सर-सर नाता, नेह का नाता
एक हर-हर तूफ़ान, वक़्त का तूफ़ान
एक गहरा अंधेरा, मौत का अंधेरा
एक हल्की आवाज़, हिचकी की आवाज़
एक भद्दी सी हँसी, नियति की हँसी
एक ज़िद्दी-सा साहस, प्यार का साहस