Last modified on 9 जुलाई 2015, at 19:38

आर के लक्षमन का कोट / भास्कर चौधुरी

जब मुस्कुरा रहा है
अमेरिका
तो क्या मुस्कुरा रहा है
भारत भी

या लटका हुआ है
आम आदमी
खूँटी में टंगे
लक्षमन के कोट की तरह
उपेक्षित...?