Last modified on 16 जून 2013, at 11:59

आवाज़ । हस्तलिपि । चाल । / वेरा पावलोवा

आवाज़ । हस्तलिपि । चाल ।
और शायद
महक मेरे बालों की ।

बस यही है ।
आगे बढ़ो
पुनर्जीवित करो मुझे ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल