भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आशावादी / नाज़िम हिक़मत / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
एक बच्चे के तौर पर उसने
पतंगों के पर नही कतरे
बिल्ली की पूँछ के साथ
टीन का डिब्बा नहीं बाँधा
माचिस की डिबिया में
टिड्डे को क़ैद नहीं किया
चीटियों के टीले को
पैर से कुचला नहीं
बड़ा होने के बाद
उसे यह सबकुछ सहना पड़ा
अपनी आख़िरी घड़ी में बिस्तर पर लेटे
उसने मुझसे एक कविता सुनाने को कहा
धूप और समन्दर के बारे में
परमाणु रिएक्टर और सैटेलाइट के बारे में
मानवता की महानता के बारे में
अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य