Last modified on 20 अप्रैल 2012, at 13:11

इक बेवफ़ा से प्यार किया / हसरत जयपुरी

इक बेवफ़ा से प्यार किया उस से नज़र को चार किया
हाय रे, हमने ये क्या किया, हाय ! क्या किया
इक बेवफ़ा से ...

भोली सूरत वाला निकला लुटेरा
रात छुपाए दिल में मुँह पे सवेरा
...
हाय रे हमने ये क्या किया ...

दे गई धोखा हमें नीली-नीली आँखें
सूनी है दिल की महफ़िल भीगी-भीगी आँखें

उल्फ़त का इज़हार किया उस पे दिल निसार किया
हाय रे हमने ये क्या किया हाय क्या किया
इक बेवफ़ा से ...

फ़िल्म : आवारा (1951)