Last modified on 22 नवम्बर 2008, at 02:44

इश्क़ में हुआ हो भले धोखा / कात्यायनी

इश्क़ में हुआ हो भले धोखा
हुस्नो-इश्क़ को
समझा नहीं कभी धोखा।
यूँ ही भरम कई हुए
ज़िन्दगी में,
पर ज़िन्दगी को कभी
भरम नहीं समझा।
जितना हारे
हार न मानने की ज़िद बढ़ती गई ।


रचनाकाल : सितम्बर 1997