Last modified on 17 अगस्त 2020, at 21:43

ईश्वर को याद करता एक बूढ़ा / रमेश ऋतंभर

पिता काली चट्टान थे
जो विपत्तियों में भी नहीं टूटे थे कभी
जो हमे चिन्तित देख कह उठते थे
बेटा! जब तक मैं जिन्दा हूँ,
तुम्हारी ख़ुशी के लिए
अपनी देह की सारी हड्डियाँ गला दूँगा
तुम आश्वस्त रहना
लेकिन बहनों के हाथ पीले करते-करते
वह जगह-जगह से दरक गये
और उनके भीतर फूट आयीं सहसा
ढेर-सारी झुर्रियाँ
जो एक पूरी उम्र गुजार देने के बाद भी
नहीं फूटी थी उनमें।
पिता काले खरगोश थे
जिनके अन्दर हमेशा ठाठे मारा करता था
एक हँसता-खेलता बच्चा
जो उदासी के दिनों में बदल जाता था
ईश्वर को याद करते हुए
एक भोले-भाले बूढ़े में
जो अपने दुःख भरे दिनों को
यह कहते हुए गुजार देता-
'प्रभु तेरी माया, कहीं धूप, कहीं छाया।'