उड़ी हवा में लाल पतंग,
हाँ जी, हाँ जी, लाल पतंग,
करती खूब कमाल पतंग।
बब्बू जिसमें जी भर तैरे,
सपनों का वह ताल पतंग।
दोस्त हवा की प्यारी-प्यारी,
धरती की यह राजदुलारी।
सबके मन में खुशियाँ घोले,
सबको बातों से ही तोले।
दिखा-दिखाकर चाल पतंग!
उड़ी हवा में लाल पतंग,
देखो बड़ी कमाल पतंग।