भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उधार / निलय उपाध्याय
Kavita Kosh से
मैं नहीं जाऊँगा
दुकान पर, मुझे तो पहचानता भी नहीं
कमबख़्त दुकानदार
जाऊँगा
जाऊँगा और कहूँगा उधार दो
दो किलो चावल.. एक किलो प्याज
पूछेगा कौन हैं आप, तो क्या कहूँगा
बिन पहचाने कैसे कोई दे देगा सामान
जाऊँगा और कहूँगा
कहूँगा कि दुकानदार महोदय
वो जो मोटी-मोटी, नाटी-नाटी
और थुल-थुल सी औरत आती हैं, वो जो
ले जाती हैं अक्सर उधार, उन्हीं का पति हूँ मैं
वो घर में नहीं हैं आज
नहीं, मैं नहीं जाऊँगा
उस दुकानदार के पास, जाने क्या सोचेगा
ना भी तो कह सकता है कमबख़्त, कोई सबूत नहीं
मेरे पास कि मैं ही मरद हूँ उनका
औरत बेवकफ़ हो,
तो ऐसा ही होता है... समान रख के जाती तो
क्या बिगड़ जाता.. अब किस मित्र का
खटखटाऊँ दरवाजा
कहूँ- उधार दो
पत्नी घर में नहीं है आज