भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उपन्यास पढ़ते पढ़ते / राम लखारा ‘विपुल‘
Kavita Kosh से
तपती दोपहरी से चलते पग ठिठके इक शाम पर
उपन्यास पढते पढते हम ठहरे ऐसे नाम पर।
नाम कि जिसके उच्चारण में
वीणा के स्वर बहते थे
नाम कि जिसके वर्ण वर्ण में
प्राण हमारे रहते थे
नाम कि जो अंबर धरती को
हमसे जोड़े रखता था
नाम कि जिसको जीवन का हम
सत्य आखिरी कहते थे
नाम वही जो चला गया है हाथ पराया थामकर
उपन्यास पढते पढते हम ठहरे ऐसे नाम पर।
कितने आंसू रखने पड़ते
आंखों के तहखाने में
कितनी धूप सहन करते है
दो बादल बरसाने में
हर इक मुखड़े में अंतस की
आह ढूंढनी पड़ती है
तब जाकर हंसता आता है
कोई गीत जमाने में
जिसके गीत उकेरे है हिंदी के अक्षरधाम पर
उपन्यास पढते पढते हम ठहरे ऐसे नाम पर।