Last modified on 7 जनवरी 2014, at 17:37

उफनती धार पर / गुलाब सिंह

हवा के अनुकूल पालें बांधकर
ऊँघते माझी उफनती धार पर।

सूर्य कंधे तक चढ़ा है
गले तक पानी,
सीढ़ियों पर सिर झुकाए
खड़े हैं ध्यानी,

बह रही है नदी
श्रद्धा-प्यार पर।

लहर कोई हो
किनारा तो वही है,
एँड़ियाँ घिसने को
हर पत्थर सही है,

घाट बँधते
भीड़ के आधार पर।

बिन रुके बहना
उमड़ना धार हो जाना
रेत-सीढ़ी-घाट के
उस पार हो जाना

कहाँ दिख पाते किनारे
बाढ़ पर?