भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उम्र है / अमित कुमार मल्ल
Kavita Kosh से
उम्र है
पड़ाव है
कुंठा है
या समझौता है
कह नहीं सकता
सच है
सच है, जो सामने है
सच है
लड़ नहीं सकता
तू है
तो ठीक
नहीं है
ठीक है
चाह नहीं सकता
प्रेम है
नफ़रत है
मुहब्बत
घृणा, स्वार्थ है
बच नहीं सकता
मैं ही हूँ राम
विभीषण
भरत
और रावण
भाग नहीं सकता