उस जगह सरहदें नहीं होतीं
जिस जगह नफ़रतें नहीं होतीं
उसका साया घना नहीं होता
जिसकी गहरी जड़ें नहीं होतीं
बस्तियों में रहें कि जंगल में
किस जगह उलझनें नहीं होतीं
मुँह पे कुछ और पीठ पे कुछ और
हमसे ये हरकतें नहीं होतीं
रास्ते उस तरफ़ भी जाते हैं
जिस तरफ़ मंज़िलें नहीं होतीं