भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक सपना उगा / शतदल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक सपना उगा जो नयन में कभी
आँसुओं से धुला और बादल हुआ!

धूप में छाँव बनकर अचानक मिला,
था अकेला मगर बन गया काफ़िला ।
चाहते हैं कि हम भूल जाएँ मगर,
स्वप्न से है जुड़ा स्वप्न का सिलसिला ।

एक पल दीप की भूमिका में जिया,
आँज लो आँख में नेह काजल हुआ ।