Last modified on 11 मई 2012, at 19:59

एक हँसी /शुन्तारो तानीकावा

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: शुन्तारो तानीकावा  » संग्रह: पेड़ों से छनकर आई धूप
»  एक हँसी


एक हंसी का थुलथुल पेट हंसता है

एक हंसी के दांतों में बेहिसाब कीड़ा लगा हुआ है

एक हंसी लोगों को पागल बना सकती है लेकिन

एक हंसी को हंसने से नहीं रोका जा सकता

एक हंसी अच्छी हो सकती है या बुरी लेकिन

एक हंसी और मैं फिलहाल अच्छे दोस्त हैं

एक हंसी पाले रहती है एक शर्मसार कुत्ता

एक हंसी भी रो सकती है किसी भी समय।