भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऐसे तुम बहुत बुरे / पूजा कनुप्रिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

एक मुलाक़ात
थोड़ी-सी बात
बस कुछ हालचाल
कहना सुनना पूछना बताना
सुबह शाम का आना-जाना
भोर के गीत चन्द्रमा से सुनकर
जैसे के तैसे तुम्हें सुनाना
बगिया में कितने फूल खिले
कितने बीजों में अंकुर फूटे
गिन-गिन कर तुम्हें बताना
ऐसी मैं
सदा फ़िक्रमन्द

और
बुलाने पर भी न आना
बिना बताए चले जाना
नख से शिख तक
बिखरे उलझे अव्यवस्थित
बेपरवाह बेतरतीब अनजान
ऐसे तुम
बहुत बुरे