भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऐ मुर्गे-तखैयुल परे-परवाज़ हिला / रमेश तन्हा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
ऐ मुर्गे-तखैयुल परे-परवाज़ हिला।
आफाक को सर कर ले जो वो जस्त लगा
तू ही तो है महवर मिरी उम्मीदों का
मेरे लिए आईना-ए-आलम बन जा।